शनिवार, 12 दिसंबर 2015

@ जरूर

@ जरूर

'' सर आपके दफ्तर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच रहा है |'' पत्रकार ने अफसर से कहा |
''आपकी तकलीफ ....|''
''अगर आपने अंकुश नहीं लगाया तो हम अपने अखबार ,में छाप देंगे ...|''
'' चाप दीजिए ...जरूर छाप दीजिए ... वैसे भी मैं  इस खेत्र में अभी पदस्थ हुआ हूँ |कम से कम लोगों को मेरे स्वभाव के बारेमें पता तो चल जाएगा |अफसर ने पूरे इत्मीनान से जवाब दिया |

@सच

@सच

नेता किस-किस जन को करे खुश ,
और जनता भी किस-किस नेता को |
दोनों नाखुश हैं ,
पर कष्ट जनता ही सहती है |

@सीख

@सीख

उन्होंने सलाह भरे
अंदाज में कहा – बेटा मनरीख,
मुफ्त में साहित्य सृजन कर कोरे कागज़ पर
तन, मन धन मत घिस ,
क्रिकेट खेल टी.वी./ विज्ञापन में दिख , धन बटोरने कि तुझे

मेरी यही सीख | 

मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

स्वभाव

@स्वभाव

कभी-कभी हवन करते हमारे हाथ जल जाते हैं ,
पर दोस्तों हम कब कतरातें हैं ,
जले हाथों से ही ,
अपनों के घाव में ,

मलहम की जगह नमक ही लगाते हैं  |