शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

चाँद की मांग ,धन-युग

@ चाँद की मांग

'' तुम मुझसे प्यार नहीं करते , झूठे हो ।''- प्रेमिका ''।
''किसने कहा ?''- प्रेमी ।
'' तुमने पिछले सप्ताह कहा था न , तुम कहो तो तुम्हारे चरणों में चाँद लाकर रख दूंगा । अभी तक लाए '
''तुमने लाने के लिए सहमति कहाँ दिया ''
''चलो आज देती हूँ । जाओ| लाओ ।''
'' पगली! तुम औरतों की बुद्धि न, घुटने में होती है ।''
''कैसे ?''
'' देख नहीं रही अभी कृष्ण पक्ष चल रहा है । चाँद तो दिखे , तभी तो लाऊंगा, । फिलहाल शुक्ल पक्ष तक इंतज़ार  कर…।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
@धन युग

'' धन के लिए वह अपमान सहने को तैयार हो जाता है ।''
''क्या बुरा करता है यह तो क्षणिक है '
''कैसे ?''
'' यह धन युग है जनाब , यहाँ हर हाल में सम्मान धन के ही चरण चूमता है । ''
  सुनील कुमार ''सजल''

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

@ईमान

@ईमान

दिग्गी – अगर ज़रा भी अभिमान बचा है तो इस्तीफा दें दे राजनाथ |

‘’ भैया , तू मेरा ईमान/ अभिमान  , सबकुछ ले ले  , मगर इस्तीफा मत मांग मेरे भाई | हाथ से सत्ता की कुर्सी जाने का कलेजे में दर्द कितना होता है , यह तो तू भी दस – बारह साल से भुगत रहा है ..ठीक कहा ना |

रविवार, 25 अक्तूबर 2015

@ ये है भैया......

@ ये है भैया......

‘’’जानत हो जबलपुर वालों के नाम सुन के हर कोई की घिग्गी बंध जात है |’’ उसने ठेठ बुन्देलखंडी अंदाज में कहा |
‘’हमें तो ऐसा कुछ नहीं हुआ |और तो और हम तुम्हारे जबलपुर में ही खड़े हैं |’’
‘’ अरे यार , तुम हमाए जीजा हो , तुमाव कौन बाल-बांका कर सकत है |कोई भूल से सोच भी  लव न ,हम न , उकी ....कर देहें |’’

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

@तीन मजाक

 @तीन मजाक 


 अश्लील व भद्दे कामेंट्स करने पर लड़कियों ने उसकी जमकर ठुकाई की |पिटाई से आहत लडके ने ऐसी हरकत न करने की कान पकड़कर  कसम खायी |किसी ने उसे समझाया –‘’ भाई ट्रेनिग पीरियड में ऐसे कष्ट तो सहने पड़ते हैं |तभी तो जवान ‘’ प्रेमी’’ बनते हैं |



        ###################################


एक आदमी की घिनौनी मौत पर कुत्ता हंसा | बोला- साला कुत्ते की मौत मारा गया |’’
कुतिया मुंह बनायी |बोली – तू भी तो आदमी नहीं बन सका |’


@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@





एक सामान्य आय  वाले  व्यक्ति पर दुर्गा समिति के लोगो  ने उसकी हैसियत से अधिक की  चन्दा रसीद उसे थमाकर चले गए | वह कुढ़ गया| बुदबुदाया- ‘’ साले चन्दा लेने  आये थे या हप्ता वसूली करने ....|

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

बेमतलब की बातें

हां..हां..हां..’’

तू  आजकल खूब हंसती रहती है कहीं किसी से चक्कर चल गया क्या |’’
‘’पगली तू भी न मुझे अपनी तरह समझती है|’’
तो फिर होटों पे इतनी हँसी क्यों झलकती है|’’
|’’सुनना चाहती हैं न तो सुन ,एक बाबा की सलाह अपने छुआरे जैसे बदन में हवा भर रही हूँ
................................................................................................
@ झूठ

-‘’साला झूठ बोलता है’’
‘’तू भी तो बोल रहा है ‘’
‘’कैसे?’’
‘’अबे मैं तेरा साला नहीं, चाचा हूँ| अपनी मां से पूछ...
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

@बहाने

‘’तू  साली मुझसे न मिलने के हजार बहाने बनाती है |’’
‘’ क्यों न बनाऊं |’’
‘’
‘’क्यों?’’

‘’ जिस होटल में  तू मिलने की बात करता है ,, वहां मेरा बाप नौकरी करता है |’’

बुधवार, 21 अक्तूबर 2015

@ नींद नहीं आती..........

@ नींद नहीं आती..........

एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने
उस लड़की को लगाया मोबाइल |
बोला – ओ मेरी दिल की क्वाइल ,
तेरे बिन मैं रात-रातभर सो नहीं पाता  हूँ ,
तेरे ख्याब में डूब कर रात बिताता हूँ |
लड़की बोली –लफंगे प्यार का झूठा इजहार कर किसे उल्लू बनाता है
सच-सच बता तू ह्रदय रोग की गोली क्यों खाता है 

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2015

मलाल

1* मलाल
चुनाव के दौरान भीख माँगते गवैये को नेता ने रोबदार
आवाज में कहा- ‘’ क्यों गधे की तरह रेंक रहा है ,
कल पार्टी के दफ्तर में आ ,चमचा बन,
और हमारी पार्टी के प्रचार में गीत गा |
फिर देख आज भूखे पेट जूठी बीडी
पीकर जो दिन गुजार रहा है
कल से सिगरेट का धुआं खीचेगा
शानदार होटल में खाकर
अपनी सूखती गर्दन को अंग्रेजी से सीचेगा |
अगले दिन से वह गवैया नेता के प्रचार में
गीत गा रहा है
पर उसे है इस बात का मलाल कि
चार दिन की मायाबी जिंदगी के लिए
अपने पुश्तैनी धंधे का अस्तित्व मिटा रहा है |

--सुनील कुमार ‘सजल’